Blogger Search Description enable hindi 2021

Blogger Search Description enable hindi 2021

Blogger Search Description enable : अगर आप ब्लॉगर का इस्तेमाल करते है तो आपको Search Description Enable करना बहोत ही जरुरी हो जाता है. आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की ब्लॉगर में सर्च डिस्क्रिप्शन कैसे अनेबल करे.

अगर आपके मन में सवाल है की सर्च डिस्क्रिप्शन अनेबल करना क्यों जरुरी है. तो में आपको बता देता हु की अगर आप अपनी पोस्ट को सर्च एन्जिन में रेंक करवाना चाहते हो तो सर्च डिस्क्रिप्शन अनेबल करना जरुरी हो जाता है.

आप अगर Search Engine में कुछ सर्च करते हो तो स्लग के निचे जो लिखा हुवा आता है वोह होता है Search Description. आपकी पूरी पोस्ट किसके ऊपर लिखी हुई है. आपकी पोस्ट में क्या जानकारी है वोह आपको सर्च डिस्क्रिप्शन में लिखा होता है. अगर आप अपनी पोस्ट को SEO करना चाहते हो तो उसमे भी आपको Search Description ऐड करना पड़ता है.

तो चलो जानते है की Search Description Enable कैसे करे

Blogger par website kaise banaye hindi me

Blogger Search Description Enable कैसे करे

सर्च डिस्क्रिप्शन अनेबल करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे.

  1. सबसे पहले Blogger में sign in कर लीजिये
  2. Login करने के बाद आपको Setting पर क्लिक करे
  3. Setting में Basic में Description Add करे
  4. उसके बाद स्क्रॉल करे Meta tags on करे और Search Description Add करे
  5. अब New Post पर क्लिक करे Search Description Enable हो जायेगा

चलिए अब हम इसी स्टेप को थोड़ा विस्तार से जानते है.

सबसे पहले आपको Blogger में sign in कर लेना है.

Blogger Search Description enable hindi 2021

Sign in करने के बाद आपको कन्फर्म करना है की आप जो वेबसाइट में करना चाहते हो वही है. वेबसाइट सेलेक्ट करने के बाद आपको Setting पर क्लिक करना है.

Setting पर क्लिक करने के बाद आपको राइट साइड पर Basic में Description add करना होगा. Description आप आपकी वेबसाइट के अनुसार ऐड कर सकते हो. मेने यहाँ डेमो के तौर पर ऐड किया हुवा है.

Basic में डिस्क्रप्शन ऐड करने के बाद आपको स्क्रॉल करना है.

नए ब्लॉगर में सर्च डिस्क्रिप्शन अनेबल कैसे करे

आपको यहाँ पर Meta Tags दिखाई देगा. Meta Tags को आपको ऑन करना है. उसके बाद Search Description add करना होगा.

आप सर्च डिस्क्रिप्शन 150 Words तक ऐड कर सकते हो. ध्यान रखना है की आप यहाँ पर सही तरह से add करे. क्योकि जभी आपकी वेबसाइट सर्च होगी तो search engine में यह दिखाई देगा.

इतना होने के बाद आपको New Post पर क्लिक करना है. आप देखा सकते हो की आपकी सभी पोस्ट में Search Description Enable हो चूका है.

Facebook instant articles monetization in hindi

उम्मीद करता हु की आपको दी गई जानकारी समज आ गई होगी. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हो.

India Support Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *