Blogger par website kaise banaye hindi me

Blogger par website kaise banaye hindi me

Blogger par website kaise banaye in hindi : अगर आप भी चाहते है की आपका कोई वेबसाइट हो तो आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते है. आज हम आपको बताएँगे की ब्लॉगर पर आप फ्री में वेबसाइट कैसे बना सकते हो.

अगर आप Blogger बनना चाहते हो या फिर आप किसीभी प्रकार का वेबसाइट बनाना चाहते हो तो Blogger से शरुआत करना बहुत अच्छा रहेगा. आप ब्लॉगर में फ्री में वेबसाइट बना सकते हो और काफी कुछ सिख सकते हो. उसके आलावा आप वहा पर Custom domain blogger में लगा सकते हो.

Blogger में Website बनाने के लिए आपके पास Gmail ID होना जरुरी है. अगर आपके पास Google Account नहीं है तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़के Gmail Account बना सकते हो.

New gmail account kaise banaye hindi

तो चलिए जानते है की Blogger me website कैसे बनाये.

Blogger Par Website Kaise banaye in hindi

जिसके लिया आपो कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे.

  1. सबसे पहले Blogger.com पर जाना होगा
  2. उसके बाद Sign in पर क्लिक करे
  3. अपने Gmail ID से Sign in करे
  4. उसके बाद Create New Blog पर क्लिक करे
  5. Website Title add और Website Adress add करे
  6. Create Blog पर क्लिक करे

चलिए अब हम इसी स्टेप को थोड़ा विस्तार से जानते है.

में आपको बताना चाहता हु की Blogger में वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास Google में account होना जरुरी है. सबसे पहले आपको blogger.com पर जाना होगा. उसके बाद आपको Sign in पर क्लिक करना है और Gmail ID से Sign in कर लेना है.

Blogger par website kaise banaye hindi me

Sign in करने के बाद आपके सामने ऐसा कुछ दिखाई देगा. आपको यहाँ पर Create New Blog पर क्लिक करना है.

Blogger Website title and Address

Create New Blog पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा जिसमे आपको Title और Address add करना है.

  1. Website का नाम जोभी रखना है वोह यहाँ पर लिखा है
  2. Address पर आपको वेबसाइट का domain नाम लिखा है. जिसमे Blogspot लिखा हुवा आएगा.
  3.  जिसके बाद आपको Create blog पर क्लिक करना है

ब्लॉगर पर फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये

Create Blog पर क्लिक करने के बाद आपका blog बन जायेगा. अगर आप पोस्ट लिखना चाहते हो तो आप new post पर क्लिक करके पोस्ट लिख सकते हो.

उम्मीद करता हु आपको समज आ गया होगा की Blogger पर free में blog कैसे बनाये. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट के जरिये बता सकते हो.

India Support Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *