Facebook instant articles monetization in hindi

Facebook instant articles monetization in hindi

Facebook instant articles monetization : फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल क्या है? फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते है? आपके मन में भी अगर ऐसे सवाल आ रहे है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको बताने जा रहे है की फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल से आप अपने वेबसाइट को कैसे मोइनटाइज़ कर सकते हो.

Facebook Instant Articles Monetization क्या है? Hindi

अगर हम सीधी भाषा में बात करे तो Facebook instant articles monetization के बारेमे तो यह एक फेसबुक का प्रोग्राम है. जिसके जरिये आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हो. आप फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल का उपयोग करके अच्छी कमाई कर सकते हो.

में यहाँ पर आपको एक चीज बताना चाहता हु की अगर आप अपने वेबसाइट या फिर ब्लॉग को मोनेटाइज करना चाहते हो तो आपके पास एक Facebook Page होआ जरुरी है. आप सिर्फ अपने वेबसाइट को Facebook Application में ही मोनेटाइज कर सकते हो. अगर आपके पास फेसबुक का पेज है और उसमे अच्छे फॉलोवर्स है तो फिर आपके लिए यह काफी आसान बन जायेगा.

फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल कैसे काम करता है? (Facebook Instant Article Kaise kam karta hai?)

आप सब लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते होंगे. आपने देखा होगा जब भी आप फेसबुक ओपन करते हो तो उसमे कभी कभी न्यूज़ या फिर किसी ब्लॉग के आर्टिकल आपको पढ़ने मिलते है. जिसमे निचे दिखाया गया लोगो नजर आता है. जिसमे भी उस प्रकार का आइकॉन देखने को मिलता है वोह सभी वेबसाइट फेसबुक द्वारा मोनेटाइज होते है.

facebook instant article monetization

जिसपर आप क्लिक करते है तो वोह तुरंत खुल जाते है. इस आर्टिकल को ओपन करने के बाद निचे दिखाई गई तस्वीर की तरह दिखाई देगा.

यह हो गया फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल मोनेटाइजेशन के बारेमे. आपके मन में औरभी सवाल होंगे की facebook instant articles eligibility क्या है? कैसे हम यहाँ पर अप्लाई कर सकते है और हमारे वेबसाइट को मोनेटाइज कर सकते है. चलिए जानते है उसके बारेमे.

Facebook instant articles eligibility

आपके वेबसाइट को अगर आप फेसबुक के जरिये मोनेटाइजेशन करना चाहते हो तो यहाँ पर फेसबुक ने कुछ रूल्स बनाये हुए है. जिसे आप फॉलो करके आप अपने वेबसाइट को मोइनेटाइज कर सकते हो.

  • मोनेटाइज करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक फेसबुक पेज होना जरुरी है.
  • फेसबुक पेज आपका कम से कम 3 महीने पुराना होना जरुरी है.
  • आप जिस भी वेबसाइट या ब्लॉग को मोनेटाइज करता चाहते हो उसमे फेसबुक पेज के जरिये ट्रैफिक आना जरुरी है.
  • मोनेटाइजेशन करने के लिए आपके वेबसाइट में कमसे कम 10 आर्टिकल होना जरुरी है.

इतना हो जाने के बाद आप फेसबुक पर मोनेटाइजेशन के लिए एप्लाय कर सकते हो.

eligibility चेक करने के लिए आप निचे दिए गए कुछ स्टेप भी फॉलो कर सकते हो.

1 : Open Google > Facebook Instant Article लिखे

2 : Facebook Instant Article वेबसाइट को ओपन करे

3 : Sign up पैर क्लिक करे

4 : आपके सामने eligible Page का लिस्ट दिखाई देगा.

5 : कोई एक eligible page को सिलेक्ट करके आप अपने Website Claim कर सकते हो.

उम्मीद करता हु दोस्तों की आपको Facebook Instant Article के बारेमे जानकारी मिल चुकी होंगी. अगर आपके मन में और भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके जरूर से बता सकते है.

India Support Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *