हिरे जैसा चमकता एक एक कोना है ईशा अम्बानी के घर का
Credit : Google
मुकेश अम्बानी के घर की चर्चा तो सब करते है लेकिन उसकी बेटी ईशा का घर भी किसी राज महल से कम नहीं है
Credit : Google
राज महल सा दिखने वाला यह ईशा का गुलिता हाउस भी देश के सबसे महंगे घरो में से एक है
Credit : Google
मुंबई में बना हुआ ईशा का यह घर गुलिटा हाऊस के नाम से जाना जाता है और यह एक सी फेस बंगला है
Credit : Google
साल 2018 में ईशा की शादी अरबपति उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ हुई है
Credit : Google
शदी के गिफ्ट के रूप में ईशा के सास ससुर ने यह हाउस उसे तौफे में दिया हुआ है
Credit : Google
ये घर 50,000 स्क्वायर फुट में फैला हुआ लग्जरी बंगला है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
Credit : Google
इस घर को रॉयल लुक देने के लिए व्हाइट और ऑफ़ वाइट कलर से सजाया गया है
Credit : Google
घर की लाइट ऑन होते ही 'गुलिता' रोशनी में दुब जाता है, रात में इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है.
Credit : Google
ये घर 3डी मॉडलिंग डिजाइन से बना हुआ है और इसके अंदर मौजूद लगभग हर चीज में शाही झलक नजर आती है.
Credit : Google
घर का लिविंग रूम बिल्कुल राजशाही एहसास दिलाता है और इसमें मौजूद सभी कमरों में ताजे फूलों के फूलदान होते हैं.
Credit : Google
गुलिटा पांच मंजिला बंगला है और इसमें फर्नीचर, कांच और लाइट सब राजा शाही लुक देते है
Credit : Google
इस घर में हाई-टेक सुविधाएं भी मौजूद हैं, और इसके लिविंग रम और गेस्ट रम भी राजशाही लुक की जलक दिखाते है
Credit : Google