भारत में एप्पल के स्टोर में हुई एक महीने में 4.5 करोड़ से ज्यादा की सेल 

Credit : Google

एप्पल ने भारत में अपनी आधिकारिक स्टोरों की शुरुआत की है। कंपनी ने दिल्ली और मुंबई में अपनी शाखाएं खोली हैं। मुंबई की शाखा 18 अप्रैल को और दिल्ली की शाखा 20 अप्रैल को उद्घाटन की गई हैं। 

Credit : Google

संबंधित रिपोर्टों के अनुसार, ऐपल के दोनों स्टोर्स पर उच्च सेल्स दर्ज की गई है। ET ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि इन दोनों स्टोरों की मासिक बिक्री 45 से 50 करोड़ रुपये के बीच पहुंच गई है।

Credit : Google

यह जानकारी ऐपल स्टोर से जुड़े दो इंडस्ट्री एक्जीक्यूटिव्स ने दी है। रिपोर्ट के अनुसार, दिवाली के समय ऐपल के इन स्टोर्स की सेल्स  किसी इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से हुई कमाई को दोगुनी  है।

Credit : Google

भारत में Apple Store के अपडेट के लिए कंपनी के CEO टिम कुक ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया था। रिपोर्टों के अनुसार, मुंबई के Apple BKC स्टोर में पहले दिन 10 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी।

Credit : Google

यह कई बड़े इलेक्ट्रेनिक स्टोर्स की कमाई से कई ज्यादा है और यह 20 हजार स्क्वेर फिट में फैला हुआ स्टोर है 

Credit : Google

दिल्लीमे यह स्टोर 8 हजार स्क्वेर फिट में फैला हुआ है और मुंबई का स्टोर्स एप्पल के टॉप 10 स्टोर्स की सूचि में भी शामिल हो चूका है 

Credit : Google

एप्पल को काफी वकत लग गया भारत में अपना ऑफलाइन स्टोर खोलने में. कंपनी ने 2020 में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर खोला था 

Credit : Google

 कोविड की वजह से लॉन्चिंग टलती रही और फिर साल 2023 में कंपनी ने आखिरकार अपना स्टोर भारत में खोला है.

Credit : Google

इस साल एप्पल ने भारत में अपना ऑफलाइन स्टोर खोल दिया है 

Credit : Google