New gmail account kaise banaye hindi (Gmail ID)

New gmail account kaise banaye : आज के युग में स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी नोर्मल बात हो चुकी है. हर किसीके पास स्मार्टफोन है. अगर आपको स्मार्टफोन चलना है तो आपको एक Gmail ID की जरूरत पड़ती है. वैसे देखा जाये तो Gmail ID आपको बहोत काम आ सकती है. तो आज हम जानेगे new gmail id banane ka tarika.
में आपको यहाँ काफी आसान भाषा में बताऊंगा की आप किस तरह से नया जीमेल अकाउंट बना सकते हो. जिसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे.
Facebook Page kaise banaye mobile se in hindi
New gmail account kaise banaye hindi (Gmail ID)
पहले हम कुछ स्टेप के बारेमे बात कर लेते उसके बात हम विस्तार से जानेंगे की आप Gmail Account कैसे बना सकते हो.
- सबसे पहले आपको Browser में Google Open करना होगा
- उसके बात आप type करे Gmail
- Gmail पर क्लिक करने के बाद आपको Create an account पर क्लिक करना है
- आपको First name, Last Name, Username और Password add करना होगा
- Date of birth और Gender add करे
- Privacy and Terms को I Agree पर क्लिक करे
चलिए अब हम जानते है इसी स्टेप को थोड़ा विस्तार से
सबसे पहले आपको Browser open कर लेना है. उसके बाद आप Google में Type करे Gmail. आपको Gmail की Website में जाना है और वहा पर Create An Account पर क्लिक करना है.
Create an account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह से फॉर्म खुल जायेगा. जिसमे आपको First Name, Last Name, Username और Password डालना होगा. जिसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है.
यहाँ पर ध्यान रखे की Username में इस तरह का Error नहीं आना चाहिए. अगर दिखता है तो आपको नया Username Add करना पड़ेगा.
Phone number और यहाँ पर Optional email डालना होगा. आप चाहे तो add कर सकते हो या फिर छोड़ सकते हो. में आपको यहाँ सजेस्ट करूँगा की आप फोन नंबर जरूर से add करे. अगर आप भविष्य में पासवर्ड भूल जाते हो तो Gmail Account Recovery के लिए काम आ सकता है.
उसके बाद आपकी जन्म तारीख और Gender सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करे.
Next पर क्लिक करने के बाद Privacy and terms आप यहाँ पर पढ़ सकते हो. उसके बाद आपको निचे I agree पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपका Gmail Account Create हो जायेगा.
आप चाहे तो Gmail में वापिस जाकर sign in कर सकते हो.
Gmail sign in kaise kare hindi
अगर आपके पास Gmail Account है और आप login करना चाहते हो तो आप यहाँ पर कुछ स्टेप को फॉलो कर सकते हो.
- सबसे पहले Browser Open करे
- Google में जाकर type करे Gmail
- Gmail वेबसाइट में जाने के बाद Sign in पर क्लिक करे
- आपका Email ID Enter करे और Next पर क्लिक करे
- Password Enter करे और Next पर क्लिक करे
चाहिए इसी स्टेप को हम थोड़ा विस्तार से जानते है.
आपको सबसे पहले Browser open करके Google open कर लेना है. उसमे type करना है Gmail. Gmail की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको क्लिक करना है Sign in पर.
Sign in पर क्लिक करने के बाद आपको Email यानि की Username Enter करना होगा. उसके बाद आपको यहाँ पर Next पर क्लिक करना है.
आपको यहाँ पर Password Enter करना होगा. उसके बाद Next पर क्लिक करना है.
यहाँ पर देख सकते हो की आपका Email ID Sign in हो चूका है. आप Compose पर क्लिक करके Email send कर सकते हो. Right साइड पर आप Icon पर क्लिक करके Gmail Sign Out कर सकते हो.
Facebook page custom link kaise banaye hindi
उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के जरिये बता सकते है. हम आपकी सहायता जरूर से करेंगे.