Instant Articles Setup for Blogspot in hindi 2021

Instant Articles Setup for Blogspot in hindi 2021

Instant Articles Setup for Blogspot : अगर आप भी इंस्टेंट आर्टिकल में काम करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आज हम जानने वाले है की Blogspot वेबसाइट को फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल के साथ कैसे कनेक्ट करते है (How to connect blogspot website with facebook instant articles).

Instant Article kya hai?

अगर आपको नहीं पता है तो में आपको बता देता हु की instant article kya hai. अगर आपका कोई वेबसाइट या फिर ब्लॉग है तो आप फेसबुक के जरिये अपने वेबसाइट या फिर ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हो. अगर आपको फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल के बारेमे ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप हमारा लास्ट पोस्ट पढ़ सकते हो. पढनेके लिए आप निचे क्लिक कर सकते हो

Facebook Instant Articles Monetization in hindi

आज हम बात करेंगे की Blogspot वेबसाइट को कैसे फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल के साथ कनेक्ट करे. जिसके लिए आप निचे दिए गए कुछ स्टेप फॉलो कर सकते हो. में आपको बताना चाहता हु की हाल ही में फेसबुक ने इंस्टेंट आर्टिकल्स के लिए कुछ नये स्टेप दिए हुए है. तो आज हम दोनों तरीके से जानेगे की आप कैसे वेबसाइट इंस्टेंट आर्टिकल के साथ कनेक्ट कर सकते हो.

Facebook Instant Articles for Blogspot Follow This Step

  1. Google ओपन करे > type करे Facebook Instant Articles
  2. Instant Articles वेबसाइट ओपन करे > जिसके बात Sign up पर क्लिक करे.
  3. eligible page को सेलेक्ट करे और next पर क्लिक करे
  4. Reviews term पर क्लिक करे > उसके बाद Agree to term पर क्लिक करे
  5. Claim Domain > Article Style में लोगो add करे
  6. उसके बाद Setup Monetization पर क्लिक करे उसके बाद Review Term पर क्लिक करे
  7. उसके बाद Set up Account पर क्लिक करके Detail Fill करे
  8. अंत में आपको Submit Application पर क्लिक करना है

इसी स्टेप को हम विस्तार से जानते है.

Instant Articles Setup for Blogspot

facebook Instant Article setup

Google में लिखे Facebook Instant Articles. जिसके बाद आपको Instant Articles पर क्लिक करना है.

facebook Instant Article setup

आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाएगी. आपको वहा पर Sign Up पर क्लिक करना है.

facebook Instant Article setup

जिसके बाद आपके सामने Facebook Page सामने आ जायेगा. उसमे आपको Page सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है.

Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से ओपन हो जायेगा. जिसमे सबसे पहले आपको Review Terms पर क्लिक करके Confirm Term पर क्लिक करना होगा. उसके बाद निचे Begin पर क्लिक करना है.

facebook Instant Article setup

जिसमे आपो इस तरह से 2 स्टेप आ जायेगे जिसमे स्टेप 1 में आपको उस टैग को कॉपी करके वेसाइट के थीम के head में पेस्ट करना है. जिसके बाद आपको Claim URL पर क्लिक करके Website को Claim करना है.

उसके बाद आपको दूसरे Begin पर क्लिक करना है.

1 में आपको Review Term करना है और

2 में आपको Set Up Account करना है. जिसमे नाम, अड्रेस और बैंक डिटेल फील करना होगा.

लास्ट में आपको Submit Application पर क्लिक कर देना है.

याद रखे की Submit Application पर क्लिक करने से पहले आपके वेबसाइट पर कम से कम 10 आर्टिकल होना जरुरी है. साथ ही आपने पेज में आर्टिकल पोस्ट किये होने जरुरी है.

Note : Blogspot वेबसाइट के लिए आपको यह RSS feed इस्तेमाल करना है : https://Yourwebsite/feeds/posts/default?alt=rss

अगर आप पुराने तरीकेसे फ़ेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल्स सेटअप करना चाहते हो तो आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हो.

Publishing tools से कैसे setup करे Facebook Instant Articles

  1. सबसे पहले आपको Facebook में Login हो जाना है.
  2. उसके बाद आपको Facebook Page को ओपन कर लेना है.
  3. आपको पेज में Publishing Tools पर क्लिक करना है.
  4. इसके बाद आपको Right Side पर Instant Articles का ऑप्शन दिखाई देगा निचे दिखाई गई तस्वीर की तरह.

ऊपर तस्वीर में दिए गए कुछ स्टेप को आप देख कर फॉलो कर सकते हो. जिसके बाद आप अपने वेबसाइट को सबमिट कर सकते हो.

उम्मीद करता हु दोस्तों की बताई गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. हम आपको आसान भाषा में सिखाने की कोशिश करते है. अगर आपको कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हो.

India Support Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *