Instagram id kaise banaye step by step hindi

Instagram id kaise banaye : Instagram पर id कैसे बनाये अगर आप भी जानना चाहते हो तो हमारा यह आर्टिकल जरूर से पढ़े.
आज हम Instagram id mobile से कैसे बनाये और कम्प्यूटर से कैसे बनाये वोह दोनों के बारेमे जानेंगे. इंस्टाग्राम पर आप अपने बिजनेस आईडी या फिर अपना परसनल आईडी भी बना सकते हो.
अगर आपका कोई बिजनेस है तो आप इंस्टाग्राम पर प्रमोट भी कर सकते हो. तो चलिए जानते है की इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाये उसका तरीका.
और पढ़े : New gmail account kaise banaye
Instagram id kaise banaye Mobile step by step hindi
इंस्टाग्राम आईडी अगर आपको बनाना है तो आप यह स्टेप फॉलो कर सकते हो.
- सबसे पहले आपको Play Store से Instagram App Download करना है.
- Instagram App को आपको Open करना है.
- निचे आपको Sign Up पर क्लिक करना होगा.
- Sign up with Phone or Email पर क्लिक करे.
- Email या Phone Enter करे और Next पर क्लिक करे.
- Password Enter करे.
- Full name Add करे Instagram के लिए और Next पर क्लिक करे.
- Welcome to Instagram के निचे Next पर क्लिक करे.
- Instagram ID ओपन हो जायेगा.
चलिए इसी स्टेप को हम विस्तार से जानते है
Create Instagram ID Step by Step
सबसे पहले यह बात ध्यान में रखे की इंस्टाग्राम आईडी बनाने के लिए आपको फोन नंबर या फिर Email ID की जरूर पड़ेगी. सबसे पहले आपको Play Store से Instagram Application Download करना है. उसके बाद Application को ओपन कर लीजिये.
Application ओपन करने के बाद आपको Sign Up with Phone or Email पर क्लिक करना है. आप चाहे तो Facebook से Instagram Sign up कर सकते हो.
उसके बाद आपको यहाँ पर Phone number या फिर Email id Enter करना है. एंटर करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है.
Next पर क्लिक करने के बाद आप Password add करे. Next पर क्लिक करे.
नेक्स्ट करने के बाद आपको इस तरह से दिखाई देगा. यहाँ पर भी आपको फिरसे next पर क्लिक करना है.
इतना करने के बाद आपका Instagram ID open हो जायेगा. आप निचे Right side पर last Icon पर क्लिक करके अपना Instagram Profile Edit कर सकते हो.
Instagram ID Computer से कैसे बनाये
कम्प्यूटर से अगर आप इंस्टाग्राम आईडी बनाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले Browser में Instagram Website ओपन कर लेना है.
वेबसाइट ओपन हो जानेके बाद आप Facebook se Instagram Login कर सकते हो. या फिर आप Mobile Number Or Email ID, Full Name, Username और Password Add करके Sign up पर क्लिक दीजिये.
Signup करनेके बाद आपका ID ओपन हो जायेगा. आप यहाँ पर profile photo add कर सकते हो. साथ ही आप Instagram Profile Edit भी कर सकते हो.
और पढ़े : Blogger par website kaise banaye
उम्मीद करता हु आपको पता चल गया होगा की Instagram per ID कैसे बना सकते है. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके जरूर से बया सकते हो.