Facebook Page kaise banaye mobile se in hindi

Facebook Page kaise banaye : आज हम जानने वाले है की फेसबुक पर पेज कैसे बनाया जाये. ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तमाल करते है. जिससे हम आज पहले जानेगे की फेसबुक पेज मोबाईल से कैसे बनाये. उसके बाद हम कम्प्यूटर से फेसबुक पेज कैसे बनायेगे वह भी जानेगे.
अगर आपके पास खुदका बिजनेस या फिर वेबसाइट है तो में आज सुझाव देना चाहूंगा की आपको फेसबुक पेज जरूर से बनाना चाहिए.
फेसबुक पेज के जरिये आप अपने कस्टमर या फिर रीडर्स से जुड़े रह सकते हो. या फिर आप कुछ भी उपडेट वहा पर डाल सकते हो. तो चलिए जानते है फेसबुक पेज कैसे बनाये.
Facebook Page kaise banaye hindi
यहाँ पर में आपको कुछ स्टेप बता रहा हु जिसके जरिये आप आसान से Facebook Page बना सकते हो. उसके बाद हम विस्तार से जानेंगे.
- सबसे पहले Facebook Login करे
- उसके बाद आपको Page का Icon दिखेगा उसपर क्लिक करे
- Create पर क्लिक करे
- Get Started पर क्लिक करे
- Page Name लिखे
- Page category ऐड करे और Next पर क्लिक करे
- Website Add या i don’t have a website पर मार्क करे और Next पर क्लिक करे
- Profile picture और Cover photo upload करे उसके बाद Done पर क्लिक करे
चलिए अब थोड़ा विस्तार से जानते है की फेसबुक पेज कैसे बनाया जाये. उसके लिए सबसे पहले आपको अपने Facebook ID से login कर लेना है.
Login करने के बाद आप Right प्रोफाइल पर क्लिक करते हो तो आपको इस तरह से पेज का Icon देखने को मिलगा. जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है.
क्लिक करने के बाद आपको Pages में Create का Option दिखाई देगा. उसके ऊपर क्लिक करना है.
Create पर क्लिक करने के बाद आप को इस तरह से दिखाई देगा. इसमें आपको Get Started पर क्लिक करना है.
यहाँ पर आपको Page Name आप जो भी रखना चाहते है वोह यहाँ पर लिख देना है. जिसके बाद आप Next पर क्लिक करना होगा.
जिसके बाद आपको यहाँ पर category ऐड करना है. आप किसके रेलेटेड पेज बनाना चाहते हो वह category आप यहाँ Add कर सकते हो. यहाँ मेने Blogger Category add किया हुवा है. आप एक से ज्यादा Category Add कर सकते हो.
अगर आपके पास वेबसाइट है तो आप यहाँ पर Add कर सकते हो. या फिर i don’t have a website पर मार्क करके next पर क्लिक सकते हो.
यहाँ पर आपको Profile Photo और Cover Photo add करना है. आप चाहते तो आप बादमे भी add कर सकते हो. जिसके बाद आपको Done पर क्लिक करना है.
जिसके बाद आपका Facebook Page बनकर खुल जायेगा. आप वहा Detail add कर सकते हो.
Facebook Instant Articles Monetization
Computer ya Laptop se kaise banaye
कप्यूटर या फिर लैपटॉप से आप फेसबुक पेज बनाना चाहते हो तो आपको ब्राउज़र से फेसबुक आईडी से login कर लेना है.
Login करने के बाद आपको left side पर Page का Icon दिखाई देगा. जिसपर आपको क्लिक करना है.
क्लिक करने के बाद आपको left side पर Create New Page का Option दिखाई देगा. जिसपर आपको क्लिक करना है.
यहाँ पर आपको पेज नाम और केटेगरी लिखना है. उसके बाद आप चाहे तो पेज के बारेमे लिख सकते हो. उसके बाद आपको Create Page पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो अपलोड करना होगा.
आज हमने जाना की Facebook Page कैसे बनाये मोबाईल और कम्प्यूटर से. उम्मदी करता हु की आपको समज आ गया होगा. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते है.