Facebook page custom link kaise banaye hindi

Facebook page custom link : अगर आपके पास पेज है और आपके पेज का custom link नहीं है तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते हो.
आज हम जानेंगे के Facebook Page का Custom link कैसे बनाये. आपके मन में सवाल आ रहा होगा की कस्टम लिंक बनाना क्यों जरुरी है.
में आपको बताना चाहता हु की कस्टम लिंक के जरिये आप अपने Facebook Page को आसानी से सर्च कर सकते हो. उसके आलावा अगर आप किसीको अपना फेसबुक पेज का लिंक शेयर करते हो तो उसमे यूजरनेम साथ आता है. उससे आपके ऑफिसियल पेज लुक दीखता है.
चलिए जानते है की फेसबुक पेज custom link कैसे बनाये.
Facebook page custom link kaise banaye hindi
- Facebook Login करे
- Page ओपन करे
- उसके बाद Edit Page Info पर क्लिक करे
- जिसमे Username add करे
सबसे पहले आपको फेसबुक आईडी से login कर लेना है. Login करने के बाद आपको जिस पेज पर custom link ऐड करना है उस पेज को ओपन कर लेना है.
Facebook Page को ओपन करने के बाद आपको निचे स्क्रॉल करना है. वहा आपको Edit Page Info पर क्लिक करना है.
आपके सामने जो तस्वीर दिखाई गई है वोह नए फेसबुक का इंस्टरफेस है.
Edit Page Info पर क्लिक करने के बाद आपको Username का option दिखाई देगा. वह पर आपको Username लिखना है.
आप तस्वीर में ऊपर की और देख सकते हो उस तरह से आपका लिंक बन जाएगा. Username लिखते समय यह ध्यान जरूर दे की Username पर ग्रीन होना जरुरी होता है.
इतना होनेके बाद आप अपने पेज को रिफ्रेश करले. जिसके बाद आप देख सकते हो की आपका पेज लिंक बदल गया होगा.
अगर आप अपने वेबसाइट या फिर ब्लॉग को फेसबुक के साथ मोनेटाइज करना चाहते हो तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हो.
Facebook instant articles monetization
उम्मीद करता हु की आपको पता चल गया होगा की फेसबुक पेज में कस्टम लिंक कैसे बनाये. अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है.